-अवध विवि के प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश के बाद विभिन्न विभागों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की चहल कदमी बढ़ी। आगंतुक छात्र वाहनों की पार्किंग के उपरांत ही परिसर में प्रवेश कर पायेंगे। परिसर की सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने टी प्वाइंट पर वैरिकेटिंग कर मोटर साइकिल से आने वाले छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी कराई गई और उन्हें पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करने का निर्देश दिया गया।
इस तलाशी अभियान में मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र के नेतृत्व में प्राक्टोरियल के टीम व सुरक्षा कर्मी प्रातः 10 बजे से मुस्तैद रहे। विद्यार्थियों के आईकार्ड को देखने के उपरांत प्रवेश दिया गया। इन विद्यार्थियों के वाहन को योग ध्यान केन्द्र में पार्किंग कराई गई। प्रो0 मिश्र ने बताया कि परिसर में पैदल आने वाले छात्र-छात्राओं के सुविधा के दृष्टिगत कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर लाइब्रेरी के सामने टी प्वाइंट के वैरिकेटिंग पर छात्र-छात्राओं के वाहन को पूर्णतः रोक लगा दी गई है।
इसके लिए विभागों को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिसर को पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए देखे गए है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी के दृष्टिगत टी प्वाइंट पर वैरिकेटिंग पर वाहनों को रोक लगाई गई है। इससे परिसर के छात्र-छात्राओं को पैदल चलने में सुविधा होगी। इस चेकिंग अभियान में डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अंकित मिश्रा, डॉ0 अंकित श्रीवास्तव, डॉ0 पंकज सिंह सहित सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।
एनईपी परास्नातक सहित अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकॉम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षाएं 08 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में पीजी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो पालियों में होगी जिसमें 101429 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
स्नातक के 494 परीक्षा केन्द्रों पर पीजी की परीक्षाएं संचालित होंगी जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वांह्न 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। इसी तरह अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी एमए, एमएससी व एमकॉम की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के साथ परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 08 से शुरू हो रही है जो 20 जनवरी तक चलेगी।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में कुल 18 नोडल केन्द्र बनाये गए है। जिनमें उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सेमेस्टर की परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी पीजी व अन्य परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है।
सेमेस्टर परीक्षा में 137944 के सापेक्ष 5330 अनुपस्थित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों में से 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 90670, द्वितीय पाली में 25448, तृतीय पाली में 21826 के सापे़क्ष क्रमशः 4323, 641 व 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 62286 छात्र व 75658 छात्राओं में से 3600 छात्र एवं 1730 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी ओर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुलपति के निर्देश पर सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।