अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2020-21 से कोरियन भाषा केन्द्र का संचालन शुरु हो रहा है। अवध क्षेत्र में इस केन्द्र के संचालन का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को जाता है। कुलपति की प्रेरणा से ही अब अवध क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कोरियन भाषा का अध्ययन करने का मौका मिलेगा। कोरियाई भाषा अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस केन्द्र में आगामी सत्र से छः-छः माह के तीन प्रमाण पत्र कोर्स कोरियन भाषा, कोरियन सभ्यता की प्रस्तावना एवं भारत कोरियन सामाजिक, सांस्कृतिक संबंध का संचालन किया जाएगा। जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वित्त समिति, विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की सहमति के साथ प्राप्त हो चुकी है। इन कोर्सो के संचालन से भारत और कोरिया के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को और अर्न्तसंबंधित करते हुए प्रगाढता की ऊचांइयों पर ले जाने में सहायता प्राप्त होगी।
उन्होंने ने बताया कि कुलपति के दिशा निर्देश, प्रेरणा और प्रोत्साहन के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ”कोरियन कलचरल सेंटर द इम्बेसी ऑफ द रिपब्लिक ऑफ कोरिया“ के मध्य एमओयू पर समझौता हो चुका है। इस भाषा केन्द्र में अध्यापन हेतु कोरियन शिक्षक अपनी सेवाएं प्रदान करेगे जिससे संबंधित समस्त व्यय का भुगतान कोरिया द्वारा किया जाएगा। केन्द्र के संचालन हेतु सभी प्रकार की आधारभूत संरचनाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है तथा यह भी बताया है कि इस कोर्सो के द्वारा कोरियन कम्पनियों से समझौता करते हुए प्रवेशित छात्र-छात्राओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उक्त कोर्सो में अध्ययन हेतु प्रति कोर्स सात हजार पांच सौ मात्र फीस निर्धारित की गई है। प्रत्येक कोर्स में प्रवेश हेतु 50 सीट उपलब्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोरियाई भाषा केन्द्र द्वारा अयोध्या में पूर्व से ही संबंधित महारानी हो के सम्मान में विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ वार्षिक उत्सव में भी विश्वविद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित होगी। कोर्स संचालन को लेकर कोरियन भाषा केन्द्र के विकास एवं परामर्श समिति के सदस्यों डा. अरुण कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, डा0 रजनीश कुमार ने केन्द्र के विकास के लिए निरन्तर सहयोग के साथ कुलपति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
अवध विवि में विद्यार्थियों को कोरियन भाषा के अध्ययन का मिलेगा मौका
18
previous post