अयोध्या। राजकीय पॉलिटेक्निक के तृतीय दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी। रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव के द्वारा दीक्षान्त समारेह का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशस्वत किया कि उनके विकास हेतु निरन्तर मार्ग दर्शन एवं योगदान देते रहें। इस दौरान विधायक ने सक्षम बालिका -सम्पन्न परिवार योजना अर्न्तगत दो छात्राओं कु0 प्रगति यादव एवं कु0 दिशा वर्मा को 10000/00 रू का चेक प्रदान किया
प्रधानाचार्य जयराम ने बताया कि संस्था में चार पाठयक्रमों सिविल, विद्युत, यांत्रिक अभियंत्रण के तीन वर्षीय एवं पोस्ट ग्रेजुएट इन बायोटेक्नोलाजी का एक वर्षीय पाठयक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। संस्था में लगभग 700 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत है। गत वर्ष संस्था के छात्र/छात्राओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। संस्था के अन्तिम वर्ष के टापर छात्र छात्राओं में सिविल अभियंत्रण के स्नेहा मौर्या (81.88 प्रतिशत), विद्युत अभियंत्रण की आकाश सिंह (85.87 प्रतिशत), यांत्रिक अभियंत्रण की मंजरी वर्मा (81.72 प्रतिशत), पोस्ट ग्रेजुएट इन बायोटेक्नोलाजी के रिया अग्रवाल (85.87 प्रतिशत) शामिल हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों की दी गयी उपाधि
10
previous post