-नगर निगम ने तेज की धर्म ध्वजारोहण की तैयारी, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

अयोध्या। नगर निगम ने आगामी 25 नवंबर को श्रीरामजन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर नगर को साफ-सुथरा बनाने की मुहिम छेड़ दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अयोध्याधाम में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर जन-जन में स्वच्छता का संदेश बिखेरा। राम की पैड़ी पर सुबह नौ बजे तुलसी कन्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिवदयाल जयसवाल इंटर कॉलेज, जनता अवध इंटर कॉलेज, राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्रा इकट्ठा हुए। यहां छात्रों से संवाद कर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने स्वच्छता संबंधी टिप्स दिए। उन्हें अपने घर, स्कूल तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश आत्मसात करने का संकल्प दिलाया।
इसके बाद रैली लता चौक की ओर बढ़ी। रैली लता चौक से होते हुए छोटी देवकाली मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गई। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाए। इस दौरान स्वच्छ अयोध्या, सुंदर अयोध्या, कूड़ा कूड़ेदान में, प्लास्टिक की नहीं कोई शान, मिटा दो उसका नामोनिशान आदि नारे लगाए गए। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि रैली का नेतृत्व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार संग किया। रैली में पार्षद महेंद्र शुक्ल, अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, शिक्षा विभाग से डॉ. बसंत कुमार, कंचन वेत्ता, डॉ. अवनि कुमार आदि शामिल रहे। उधर नगर निगम के सभी 60 वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा।
सही स्थान पर कूड़ादान रखें वेंडर्स : महापौर

-रामकथा पार्क में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वेंडर्स के साथ बैठक कर स्वच्छता के अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि कूड़ादान सही स्थान पर रखें, ताकि ग्राहक उसका उपयोग कर सकें। उन्होंने ठेले के आसपास सफाई रखने, ठेले को साफ-सुथरा रखने और उस धर्म ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर फूलों से सजाने का आग्रह किया। उन्होंने वेंडर्स से बात कर उनकी समस्याएं जानी और समाधान का भरोसा दिया। महापौर ने आगामी 25 नवंबर के बाद वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष अभियान चलाने का वादा किया।
पार्षद विनय जायसवाल ने कहा कि ठेला को एकदम किनारे लगाएं। उसकी सफाई रखें और डस्टबिन का इस्तेमाल करें। अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विस्तार से जानकारी दी और वेंडर्स से इस योजना का लाभ उठाकर कारोबार को बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को बैंक में नगर निगम का एक कर्मचारी मौजूद रहकर वेंडर्स की समस्या का समाधान करा रहा है।
अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव ने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति एवं संस्था का दायित्व नहीं, बल्कि समाज का कार्य है। अगर दुकानदार सफाई को लेकर सजग हो तो स्वच्छता का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। बैठक का संचालन जोनल अधिकारी अशोक गुप्त ने किया। इस मौके पर पार्षद अनुज दास, रिशू पांडे समेत कई प्रतिष्ठित जन मौजूद थे।