अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं के द्वारा मास्क तैयार कर उनका वितरण किया जा रहा है। अभी तक 2,000 से अधिक मास्क तैयार कर नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया जा चुका है। विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग एवं अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं के द्वारा खाद्य-सामग्री का वितरण कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग को इन कार्यों के लिए नामित किया है। घरों में रहें सुरक्षित रहें के सिद्धांत का अनुपालन करने के लिए छात्र-छात्राएं घर-घर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझा रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 विनय कुमार मिश्र द्वारा समाज सेवा से जुड़े छात्रों को निर्देशित किया जा रहा है। समाज कार्य विभाग के शिक्षक डॉ0 दिनेश सिंह एवं डॉ0 प्रज्ञा पांडे द्वारा स्लोगन हाइजीन और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पक्षों पर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं। दूरभाष के माध्यम से लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से सक्षम बनाए रखने के लिए काउंसलिंग भी की जा रही है। हाथ धोने के तरीके एवं संक्रमण से बचने के तौर-तरीकों के प्रश्नों के उपाय के बारे में आम जनमानस को सुझाव दिया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सावधानियों को अपनाने के लिए व्यापक स्तर पर संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस तरह के किसी संदेशों पर त्वरित प्रतिक्रिया करें। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें। कोरोना से अगर बचना है तो घरों में रहना होगा। समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा पहाड़गंज, बीकापुर, टांडा, अंबेडकरनगर, बस्ती, मिल्कीपुर के क्षेत्रों में जन जागरूकता एवं आवश्यक सहायता के लिए विभाग के छात्र योगदान दे रहे हैं। विश्वविद्यालय में इसके साथ ही 45 छात्र-छात्राओं की सूची जिला प्रशासन अयोध्या को समाजसेवा के लिए सौंपी गई है। यह छात्र प्रशासन के साथ मिलकर जन सहयोग करेंगे।
अवध विवि के विद्यार्थियों ने शुरू किया मास्क वितरण
14
previous post