अयोध्या। जब राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा हो, तब नागरिकों, समुदायों और संस्थाओं की भूमिका अहम हो जाती है। विगत एक माह से कोरोना वायरस से निपटने के लिए नागरिक, समुदाय और संस्थाएं अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहें हैं। नागरिक अपनी छोटी क्षमता में अपने आस-पास का कोई गरीब, मजदूर भूखा न सोये इसके लिए अपने तन-मन-धन तीनों से लगे है। समाज इस कार्य में पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने भी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के प्रौढ़, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों ने भी मास्क बनाकर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। हर दिन एक शिक्षक और फैशन एवं डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्राएं मास्क बनाकर विभाग को उपलब्ध करायेंगी। इस तरह प्रतिदिन लगभग 250 से 300 मास्क तैयार होगा। विदित हो कि प्रौढ,़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग ने सामुदायिक सेवा के तहत 11 गांव और मंडलीय कारागार, अयोध्या को गोद लिये हुए है। इन तैयार मास्क को इन गांव और मंडलीय कारागार में प्रशासन के सहयोग से समाज के गरीब वर्गों एवं जरूरत मंद लोगों में निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों के कॉलोनियों में भी वितरित किया जाएगा। मास्क बनाने एवं वितरण के संदर्भ में प्रौढ़, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ0 अनूप कुमार एवं सहायक निदेशक डॉ0 सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि मास्क बनाने का कार्य आज से प्रारम्भ हो गया है। इसमें फैशन एवं डिजाइनिंग के स्नातक और पी0जी0 डिप्लोमा के विद्यार्थियों के सहयोग से विभाग प्रत्येक दिन 250-300 मास्क बनाकर वितरण करेगा। इस कार्य में हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ0 निखिल उपाध्याय और डॉ0 शशांक मिश्र, फैशन एवं डिजाइनिंग की श्रीमती शालिनी पांडेय, अंकिता, अंकित मिश्र, श्रिया श्रीवास्तव और विद्यार्थियों में सरिता, नूपुर, गोल्डी मिश्र, नेहा खान, रोली, गुड़िया, शिवांगी सिंह, शिवंशी, आव्या, नीलम, अंकिता चौरसिया, प्रतीक्षा वर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राओ का विशेष सहयोग है।
अवध विश्वविद्यालय की छात्राएं बना रहीं मास्क
48