-नौ दिवसीय राष्ट्रीय ऑयल चित्रण कार्यशाला हुआ समापन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त संयोजन में चल रही नौ दिवसीय ऑयल चित्रण कार्यशाला का समापन शनिवार को किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाकृतियों को अंतिम स्वरूप प्रदान किया। फाइन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या के पौराणिक धरोहर को सृजित करने संबंधी चित्रण कार्यशाला के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित चित्रों को सुचारू रूप से चित्रित किया गया।
जिसे आगामी 5 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा कलाकृतियों का चयन के उपरांत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 5 सितम्बर को कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
कार्यालय की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि विवि में राष्ट्रीय प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों को देखा व खरीदा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला की निदेशक रीमा सिंह तथा आयोजन सचिव डॉ0 सरिता सिंह, आशीष प्रजापति का विशेष योगदान रहा। आगामी दीपोत्सव में भगवान श्रीराम पर आधारित रमणीय चित्रण के लिए छात्र छात्राओं को फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, छात्र-छात्राओं में वैष्णवी, अंजलि, प्रीति, उमा, सोनू, नीतू, सचिन, कीर्ति, आलोक, निशांत, मानसी, आनंद, शालिनी, जानवी, रूपाली, श्वेता, निधि, सोनाली, वीरेंद्र तथा कर्मचारियों में विजय कुमार शुक्ला, कुशाग्र पांडे, शिव शंकर यादव सहित छात्र छात्राओं विशेष योगदान रहा।