मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मुख्य परिसर स्थित वेटरनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम मे पशु चिकित्सा एवं मात्सिक महाविद्यालय के नवागंतुक छात्रों का संयुक्त स्वागत समारोह आगाज 2019 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे एस संधू एवं विशिष्ट अतिथि मैडम कुलपति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गयाद्यस्वागत समारोह का मुख्य आकर्षण महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जिसकी सराहना करतल ध्वनि से छात्र छात्राओं ने किया । कार्यक्रम का संचालन सैयद नुमान एवं सह संचालिका सिंघा दत्ता ने संयुक्त रूप से किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे एस संधू ने अपने अतिथि संबोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वेलकम कि हमारी पुरानी परंपरा रही है इससे आने वाले छात्रों पर विश्वविद्यालय छाप छोड़ जाता है। हम विश्वविद्यालय से राजनीतिक एवं लीडर नहीं पैदा करना चाहते हम केवल साइंटिस्ट पैदा करना चाहते हैं विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आवश्यकता है हमें मेहनत और लगन से काम करने की। टूर एवं लर्न कार्यक्रम हेतु विश्व विद्यालय को 5 करोड़ रुपए की इनोंवेशन ग्रांटमिली है ।हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक फंडिंग करके रिसर्च के लिए अच्छे लैब तैयार कर सकें द्य डीन वेटनरी डॉ हरनाम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां प्रवेश पाना जितना दूर है उससे अधिक दुरूह सकुशल डिग्री पा लेना है। ऐसी स्थिति में छात्र एकेडमिक सेशन के अनुसार ही पढ़ाई करें। कुलपति डॉ संधू ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय से मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर तनुश्री राय एवं अभिषेक तथा मात्सिकी महा विद्यालय से आकांक्षा एवं मनीष के नाम की घोषणा किया द्यइस अवसर पर प्रमुख रूप से निदेशक प्रसार डा. ए पी राव, कुलसचिव प्रोफेसर ए के गंगवार अधिष्ठाता वेटनरी डॉ हरनाम सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर डीके द्विवेदी निदेशक प्रशासन एवं परीक्षण प्रोफेसर आरके जोशी डॉ नमिता जोशी डॉ यशवंत सिंह डॉ ऋषि कांत एवं डॉ उमा देवी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
कृषि विवि के नवागंतुक छात्रों का हुआ स्वागत
11