किसान विद्यालय इण्टर कालेज कल्याणपुर में आयोजित हुई का. मित्रसेन यादव की चौथी पुण्यतिथि
अयोध्या। पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव के चौथी पुण्यतिथि पर मिल्कीपुर के कल्याणपुर किसान विद्यालय इण्टर कालेज में आयोजित पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव जो कि जनपद में नहीं पूरे पूर्वांचल में बाबूजी के नाम से विख्यात थे। उन्होंने राजनीति के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत से कार्य किये। अपने क्षेत्र में दो-दो विद्यालयों का निर्माण कराकर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देने का ऐतिहासिक कार्य किया। कार्यक्रम के सह संयोजक ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पुण्यतिथि के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, हीरालाल यादव व कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने साइकिल भेंटकर व माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा-12 विज्ञान वर्ग के अवनीश सरोज, अर्पित कुमार, सचिन कुमार, व्यवसायिक वर्ग के अजीत मौर्या, सुरजीत कुमार, रवि कुमार व कक्षा-10 के शुभम् चन्द्र, एंजलिस राना, अभय मिश्रा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने पर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश इंसान व अध्यक्षता चौधरी महेन्द्र प्रताप ने की। इस मौके पर सूर्यकान्त पाण्डेय, पारसनाथ यादव, संजय यादव, साहबलाल यादव, लल्लन कोरी, सुरेन्द्र यादव, राम अचल यादव, अभय यादव, लड्डूलाल यादव, मोहम्मद कमर राईन, अशोक वर्मा, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, तरजीत गौड़, विजेन्द्र यादव, आदि मौजूद थे।