बंद हुए विद्यालयों के छात्र नजदीकी प्राइवेट विद्यालयों में करा रहे नामांकन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विद्यालय विलय के विरोध में जनपद के विभिन्न ब्लाकों में संगठन के पदाधिकारी में अभिभावकों के साथ बैठक कर संवाद कायम किया


अयोध्या। विद्यालयों के बंद करने का दुष्परिणाम सामने आने लगा है। बंद हुए विद्यालयों के छात्र नजदीकी प्राइवेट विद्यालयों में नामांकन करा रहे हैं। जहां पर नजदीक में प्राइवेट विद्यालय नहीं है वहां के छात्र घर बैठने पर मजबूर हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा की सरकार को बंद पड़े विद्यालयों के बच्चों की सूचना मंगवाकर समीक्षा करनी चाहिए। और तत्काल इस निर्णय को निरस्त कर विद्यालयों को खोलकर उनमें नामांकन बढ़ाने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाना चाहिए। बंद हुए विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कल भी किया जाएगा।

विद्यालय -विलय के विरोध में आज जनपद के विभिन्न ब्लाकों में संगठन के पदाधिकारी में अभिभावकों के साथ बैठक कर संवाद कायम किया। पूरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पठकौली में अभिभावकों के साथ बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री दो चक्रवर्ती सिंह ने कहा विद्यालयों को बंद किया जाना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है।

इससे नौनिहालों की बुनियादी शिक्षा में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। दूरी के कारण अथवा निर्जन रास्ते एवं नहर नाला आदि समस्याओं के चलते दूसरे विद्यालयों में अभिभावक अपने पाल्यों को नहीं भेज रहे हैं। मर्जर से जहां एक तरफ नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में समस्या होगी वहीं दूसरी तरफ बच्चों के ड्रॉप आउट की समस्या बढ़ेगी, शिक्षकों के प्रमोशन नहीं हो पाएंगे, पद समाप्त हो जाने से नए शिक्षक नहीं नियुक्त हो पाएंगे जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों में भी चिंता व्याप्त है।

इसे भी पढ़े  तीन दिवसीय रामलला रक्षाबंधन महोत्सव का आगाज

सरकार को उदारता पूर्वक इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए । ग्रामीण महिलाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए विद्यालय बंद न किए जाने की मांग की।बैठक में पर्यवेक्षक संचराज वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, ब्लॉक मंत्री सुमित सिंह,अजय सिंह समेत अभिभावकों में बड़ी संख्याओं में महिलाएं मौजूद थी। बीकापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ससौली में आयोजित संवाद बैठक में ब्लॉक मंत्री रविंद्र गौतम, अनिल सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष विद्या यादव, अखिलेश यादव, महेंद्र तिवारी, सुनीता, निर्मला, राम सिंह, राधिका प्रसाद मौजूद रहे। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि इससे सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ सकता है।

विद्यालयों का बंद किया जाना अव्यवहारिक है। ब्लॉक अमानीगंज में पर्यवेक्षक आलोक द्विवेदी, ब्लॉक मंत्री उद्योग श्याम तिवारी के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में ’मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए’ ’विद्यालय का मर्जर निरस्त करो’ आदि नारे लगाते हुए सभी ने मर्जर का विरोध किया। ब्लॉक सोहावल में प्राथमिक विद्यालय पूरे रामरूप मिश्र बैठक संपन्न हुई जिसमें पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह चौहान ब्लॉक मंत्री समीर सिंह तथा अभिभावक मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya