अयोध्या । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में जे बी एकेडमी व स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्रीय गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राग भैरव में “गणपति गुरु गणेश“ जो झपताल में निबद्ध थी, ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेबी एन एस एस की निदेशिका मंजुला झुनझुनवाला, प्राचार्य निशा सुब्रमणियम व मुख्य कलाकार पंडित भोलानाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
मुख्य कलाकार शास्त्रीय गायक पंडित भोलानाथ ने तीन ताल पर आधारित बंदिश “भोर भयो उठो जागो कन्हाई“ सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तबले पर उस्ताद नवाब अली व हारमोनियम पर अभिषेक मिश्रा ने साथ दिया। प्राचार्य श्रीमती सुब्रमणियम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कलाकारों की प्रशंसा की। संयोजक अनिल मल्होत्रा ने बताया कि संगीत के इस प्रकार के उच्च कोटि के कार्यक्रम छात्र छात्राओं पर अविस्मरणीय प्रभाव डालते हैं। संचालन का कार्य राघवेंद्र अवस्थी के निर्देशन में जे बी एकेडमी के छात्र छात्राओं ने किया। इस अवसर प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 विनय कुमार मिश्र, डॉ0 नीलम यादव, रीता बनर्जी, वीके जोशी, अनुजा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya जे बी एकेडमी पंडित भोलानाथ मिश्रा शास्त्रीय गायन से मुदित हुए छात्र-छात्राएं स्पिक मैके
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …