अयोध्या। शहर में अपनी मेधा रूपी परचम को फहराने के लिए प्रेरित होकर मंगलवार को टी आर पब्लिक स्कूल में यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए फेयरवेल व गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण से उपस्थित सभी छात्रों की आँखें नम हो गयी।
कार्यक्रम संचालन में सिमरन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य संचालिका सोनल दुबे ने किया और हर्षित तिवारी ने कई जाने माने हस्तियों की मिमक्री कर लोगो को खूब हंसाया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्धक अजय दुबे जी ने केक काटकर किया और प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम के अंत मे शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में सुरक्षित, संयमित,अनुशासित रहने की प्रेरणा देते अपनी भावनाओं से सब छात्रों की आँखे नम कर दी।कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा, डी पी सिंह ,क्षीरेश्वर ,आर एस त्रिपाठी, आदि सभी हाईस्कूल के कक्षा के छात्र मोजूद रहे।
बीते दिनों की बातें सुन भावुक हुए छात्र
9
previous post