लॉकडाउन-2 को सफल बनाये छात्र व अभिभावक : प्रो. मनोज दीक्षित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कुलपति ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से की भावनात्मक अपील

अयोध्या। कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉॅकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों से भावनात्मक अपील की। कुलपति ने अपील में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से युद्ध का दूसरा प्रहर प्रारंभ हो गया है। पहले प्रहर में हम लोगों ने 21 दिन का लॉकडाउन देखा, उसे अपनाया तथा यथासंभव उसका पालन भी किया। यही कारण है कि पूरे विश्व की तुलना में भारत आज ज्यादा सुविधाजनक स्थिति में है या हम कह सकते हैं कंफर्टेबल पोजीशन में है। हमने कोरोना के उस प्रसार को सफलतापूर्वक रोकना संभव किया है जो पूरे विश्व को आक्रांत किया हुआ है। कुलपति ने कहा कि यह सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का समय है और इस युद्ध में अच्छा प्रत्युत्तर देना है। कुलपति ने सभी से आग्रह किया कि इस महामारी से निपटने के लिए यथासंभव आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक संबल प्रदान करें। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय सहयोग भी प्रदान करें।
कुलपति ने सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं से अपील की है कि यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सभी का सहयोग करें और यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति के पास दो मास्क अवश्य हो। इस बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय यह है कि हम अपने अंदर रेजिस्टेंस पावर बढ़ाए जिससे हमारे ऊपर बीमारी हावी न हो। सभी के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है इस गाइडलाइंस का सभी अध्ययन करें और अनुपालन सुनिश्चित करें। इसका अनुपालन करने से इसका हम सभी के ऊपर कोरोना वायास के संक्रमण का असर कम होगा। कुलपति ने आरोग्य एप डाउनलोड करने के लिए सभी से अनुरोध किया है भारी संख्या में यह एप डाउनलोड भी हुआ है इसके माध्यम से आप अपने को सजग रख सकते हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya