मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मत्स्यिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नवागत उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दे रहे छात्र-छात्राओं से मान मनौवल कर ही रहे थे कि उसी बीच पशुपालन महाविद्यालय के डीन हरिनाम सिंह, डीएसडब्ल्यू डीनियोगी, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता विक्रमा प्रसाद पांडे, डॉक्टर संजय पाठक, चौकी इंचार्ज एनडीए सुरेश गुप्ता के काफी समझाने बुझाने के बाद छात्र छात्राओं ने मौखिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल को 26 सितंबर तक आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन स्थगित किया बच्चों को उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पठन-पाठन करने वाले छात्र क्लास लेने के बाद पुनः अपने धरने में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ठोस निर्णय सरकार द्वारा नहीं दिया गया तो पुनः अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा जाएगा।
एसडीएम के मान मनौवल के बाद आंशिक धरने पर बैठने को तैयार हुए विद्यार्थी
4
previous post