10 फरवरी को होगा साकेत महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या।  गुरुवार को साकेत महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी। इस बार छात्रसंघ चुनाव 10 फरवरी 2021 को होगा। तिथि घोषणा के साथ ही महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव अधिकारी का नाम भी सार्वजनिक किया है। इस दौरान कॉलेज परिसर पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण  के प्रसार को लेकर काफी दिनों तक महाविद्यालय  में पठन-पाठन बाधित रहा। महामारी को लेकर अध्ययन अध्यापन से लेकर परीक्षाओं तक का शेड्यूल बेपटरी हो गया। लिंगदोह सिफारिशों के मुताबिक जहां महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव जुलाई और अगस्त माह में हो जाना था वही मध्य दिसंबर तक चुनाव तिथि को लेकर भोसड़ा नहीं हो पाई।साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तिथि की घोषणा की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आमरण अनशन किया था और आश्वासन के बाद ही अनशन समाप्त किया था। इसी बीच विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की खबर पर चुनाव तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्र नेता कालेज की छत पर चढ़ गए थे और घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। बाद में कालेज प्रशासन ने 24 दिसंबर को तिथि घोषित करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था।
कॉलेज में शीतकालीन अवकाश के पूर्व गुरुवार को महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर नर्वदेश्वर पांडेय ने उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा और जिला प्रशासन की सहमति के बाद 10 फरवरी  2021 को छात्र संघ चुनाव कराए जाने की घोषणा की। प्राचार्य ने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर फौजदार यादव को चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है। छात्र संघ चुनाव पूरी तरह लिंगदोह समिति की सिफारिशों और सर्वोच्च अदालत के आदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल महाविद्यालय में पंजीकृत छात्र ही चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को नामांकन के समय इस बाबत शपथ पत्र देना होगा कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा साहब शाह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ परेश कुमार पांडेय,छात्र कल्याण अधिकारी डॉ शिवकुमार तिवारी, नियंता मंडल के सदस्य, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृज विलास पांडेय, डॉ योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी डॉ जन्मेजय तिवारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya