-देवास पब्लिक स्कूल का था छात्र, बस से उतरते वक्त चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, माता-पिता का इकलौता बेटा था अनुराग यादव

घर पर शव आने पर लोगों की भीड़
अयोध्या। जनपद के थाना कुमारगंज क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। देवांस पब्लिक स्कूल, रेवतीगंज के 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। यह हादसा 17 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। जानकारी के अनुसार, अनुराग स्कूल बस से घर लौट रहा था। घर के पास बस से उतरते वक्त चालक की लापरवाही से बस अचानक पीछे चल पड़ी, जिससे अनुराग उसके नीचे आ गया। हादसे में छात्र के हाथ-पैर बुरी तरह कुचल गए।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिवारजन ने घायल छात्र को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। करीब एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद रविवार को अनुराग ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जब अनुराग बस से उतर रहा था, तभी ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी पीछे कर दी। बस में बैठे बच्चों के शोर मचाने पर वाहन रोका गया, लेकिन तब तक अनुराग गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
अनुराग की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है, दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।