अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा प्रति कुलपति प्रो. एस.एन. शुक्ल को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष प्रवेश परीक्षा शुल्क 500 था लेकिन इस वर्ष 900 कर दिया । योग वाले छात्रों की परीक्षा ग्रेस अंको की मांग । विभिन्न महाविद्यालय में अभी तक प्रयोगात्मक परीक्षा नही हो पाई है जिसमे साकेत महाविद्यालय में एम कॉम की प्रयोगात्मक परीक्षा नही हो पाई जल्द से जल्द कराई जाए। ज्ञापन सौंपते हुए विवि अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जी ने कहा ंइअच का नारा है ठीक करेंगे चार काम प्रवेश परीक्षा और शुल्क परिणाम विवि इकाई मंत्री अरविंद तिवारी योग वाले छात्रों की परीक्षा ग्रेस अंको की को जल्दी से जल्दी लागू किया जाए ताकि छात्र को परेशान न होना पड़े। प्रदेश कार्यकरणी सदस्य जिला संयोजक अंकुर सिंह ने बताया विवि द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क गत वर्ष 500 रुपय से बढ़ा कर 900 रुपए कर दिया गया छात्र हितों में लिया गया विवि का ये निर्णय की ंइअच निंदा करता है और ंइअच विवि प्रशासन से मांग करती है कि 900 रुपय परीक्षा शुक्ल वापस लिया जाए इसी क्रम में साकेत महाविद्यालय में एम काम फाइनल ईयर की अभी तक प्रयोगात्मक परीक्षा इसको जल्द से जल्द कराई जाए। महानगर मंत्री शांशक ने कहा मांगे नही मानी तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी । ज्ञापन देने में रवि कांत पांडेय, आयुष मिश्रा, दिवाकर ,शिवेंद्र प्रताप सिंह ,गौरव द्विवेदी ,शिवं मिश्रा ,दीपक कुमार वर्मा ,अरविंद वर्मा ,विजेंद्र ,विशाल सिंह संगठन मंत्री अजय शुक्ल मौजूद रहे।
विद्यार्थी परिषद ने प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन
12