-शक्ति चेतना संस्थान ने वृद्धा आश्रम की बुजुर्ग माताओं में वितरित किया सामान
अयोध्या। शक्ति चेतना संस्थान के तत्वावधान में अयोध्या के नया घाट स्थित श्रावण कुंज मंदिर के परिसर में चल रहे महिला वृद्धा आश्रम में रहने वाली सभी 40 वृद्ध महिलाओं को दैनिक उपयोगी वस्तुओं के अंतर्गत टूथपेस्ट, सर्फ,नहाने व कपड़ा धोने के साबुन,शम्पू,तेल,बिस्किट इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। इससे पूर्व सभी माताओं को संस्था द्वारा फल,मिष्ठान व समोसे का वितरण कर जलपान कराया गया।
इस मौके पर ट्रस्टी व समाजसेवी राजेश चौबे ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना प्रत्येक ब्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है और सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। जिले में रक्तदान की मुहिम को धार देने वाले आकाश गुप्त ने कहा कि संस्था प्रत्येक माह अयोध्या में स्थित अंध विद्यालय, माई वाड़ा,वृद्धा आश्रम, कुष्ठ आश्रम में क्रमवार दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर युवा समाजसेवी उत्तम गुप्ता का जन्मदिन भी वृद्ध माताओं के बीच काटकर सेलिब्रेट किया गया। केक काटते हुए उत्तम गुप्ता जी ने युवाओं से अपील किया कि वो भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान, वृक्षारोपण, या आश्रम में वृद्ध सेवा कर अपना जन्म दिन सेलिब्रेट करें और जन्मदिन जन्म दिन मनाने का इससे बेहतर और कोई तरीका हो ही नही सकता।
वृद्धा आश्रम अधीक्षका मीना अवस्थी व काउंसलर नीलम जायसवाल के अलावा राम जी श्रीवास्तव प्रिंस, मनीष विश्वकर्मा, विजय वर्मा, राहुल कुमार,इनरव्हील क्लब मैत्री की अध्यक्ष रत्ना जायसवाल, सामाजिक सरोकार से जुड़ी शशि रावत व आशीष कौर आदि लोगों का सहयोग रहा।