अयोध्या। देवकाली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भीखापुर में रास्ता के विवाद को लेकर महिला होमगार्ड 41 वर्षीय कृष्णा चतुर्वेदी पत्नी श्रीचन्द्र चतुर्वेदी को दबंग पट्टीदारों ने लात-घूंसो से पीटा। गम्भीर चोट आने के कारण महिला होमगार्ड को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पति श्रीचन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि उसकी होमगार्ड पत्नी की तैनाती वर्तमान में कोषागार में है। मेरी पत्नी को पट्टीदार प्रकाश चन्द्र चतुर्वेदी व सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी पुत्रगण गया प्रसाद चतुर्वेदी ने 5 दिसम्बर को भी पीटा था। उसने बताया कि घर के कागजात को लगाकर पट्टीदारों ने बोलेरो गाड़ी खरीद ली है इसबात को लेकर भी अक्सर वाद विवाद होता रहता है। अभी तक पिटाई की रिर्पोट पुलिस ने नहीं दर्ज किया है।
19
previous post