अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के सम्मान में आयोजित ट्रैक्टर रैली समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में जैसे ही ट्रैक्टर से सोहावल तहसील के लिये प्रस्थान किया पर पुलिस द्वारा सभी ट्रैक्टर वालों को गांव के बाहर ही रोक दिया गया। पुलिस प्रसाशन द्वारा धारा-144 का हवाला देकर युवजनसभा के कार्यकर्ताओं को मौके पर ही प्रतिबन्ध कर दिया गया। जहां मौजूद समाजवादियों ने खडे़ होकर राष्ट्रगान गाकर धरने पर बैठ गये। समाजवादी युवजनसभा के कार्यकता ने पुलिस की मौजूदगी में घण्टों पुलिस बिरोधी एवं सरकार बिरोधी नारेबाजी तथा सरकार द्वारा लागू किये गये कसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग करते रहे। घण्टों चले गहमा गहमी घटनाक्रम व प्रसाशन के बड़ी मानमनौवल के बाद युवजनसभा के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष राम चन्दर रावत, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र यादव, राधेश्याम रावत, युवा नेता शरद पासवान, अशोक यादव, दीपक यादव, राम सागर,जितेन्द्र यादव, राम करन, राम बली, अर्जुन, अरुण यादव, सुरेन्द्र यादव,कप्तान रावत, करन यादव, कांशीराम रावत,राहुल यादव,दिनेश रावत आदि लोग मौजूद रहे।
ट्रैक्टर रैली निकालने से पुलिस ने रोका तो दिया धरना
19
previous post