-पैदल भ्रमण कर सीओ ने श्रद्धालुओं से स्थापित किया संवाद
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में कावड़ियों की लाखों की भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जनपद में 38 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मेला क्षेत्र में भी 3 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जनपद के अलावा बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा, अमेठी व अंबेडकरनगर जनपद की सीमा पर भी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व अयोध्या मेला क्षेत्र घाट पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही भारी संख्या में पीएसी पुलिस बल को भी लगाया गया है। रविवार को कांवड़ियों के सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी अयोध्या डा. राजेश तिवारी द्वारा अयोध्या क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही श्रद्धालुओं से मुलाकात कर वार्ता की तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
कांवड़ियों का उमड़ा सैलाब
– अयोध्या में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है, नागेश्वरनाथ व भगवान शिव के अन्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गलियां हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही हैं। सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के आलावा बिहार और नेपाल से शिव भक्त राम नगरी पहुंच कर सरयू स्नान कर, नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सरयू से कावड़ लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं।