-चौराहों पर तैनात रही पुलिस
अयोध्या। जनपद में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसके लिए जगह-जगह व चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रहीं। आला अफसर दिन भर पूरे शहर का जायजा लेते रहे।अयोध्या में काउंटिंग से एक दिन पहले बुधवार की शाम से ही जीआईसी स्थित स्ट्रांग रूम से एक किमी दूरी तक के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। सिर्फ दलों के प्रत्याशी, एजेंट व मीडिया को ही मतगणना स्थल तक जाने की अनुमति थी।
सुबह से ही मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात थी।दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जरूर दिखा, लेकिन शाम होते-होते सड़कें फिर से गुलजार हो र्गइं। इस दौरान चौक, रीडगंज, देवकाली व नाका पर लोग सड़कों पर निकलने लगे। इन सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापाक इंतजाम किए गए थे। शांति पूर्वक पूरी काउंटिंग चली। चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात रहे।