गोसाईगंज। आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण किसी को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता में कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इस समय दुकानदार कालाबाजारी और जमाखोरी कर लोगों से अधिक पैसे की वसूली नहीं कर सके इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने गोसाईगंज नगर में थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र के साथ पूरे नगर का भ्रमण के दौरान किराना व सब्जी दवा जरूरी सामानों बेचने वाले व्यापारियों को हिदायत दिया कोई भी सामान में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा कालाबाजारी नहीं करेगा अगर पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र कहा कि इस विषम परिस्थिति के दौरान आप लोग सभी को आवश्यकता के अनुरूप किराना सामग्री व सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि कालाबाजारी व जमाखोरी करने वाले दुकानदारों को चिह्नित किए जाने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक टीम गठित की है। जो टीम पूरी तरह से गोपनीय रहेगी और दुकानों पर जाकर इस बात की पड़ताल करेगी कि ग्राहकों को निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है कि नहीं। टीम कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानदारों पर भी नजर रखेगी। निर्देश दिया कि दुकानों पर निर्धारित सामग्री की मूल्य तालिका लगाकर प्रकाशित करें। ताकि दुकान पर पहुंचने वाले व्यक्ति को यह जानकारी मिल सके कि उपरोक्त सामग्री की कीमत क्या है।
15