सजपा ने मनाई आचार्य नरेन्द्र देव व सरदार पटेल की जयंती
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता और देश के महान चिंतक महापुरुष तथा समाज निर्माण के शिल्पी थे आचार्य नरेंद्र देव का समाजवाद के सिद्धांतों का प्रतिपादन तथा सरदार पटेल का राष्ट्रीय एकीकरण मैं महत्वपूर्ण योगदान को नहीं भुलाया जा सकता और समाज उन दोनों महापुरुषों का आभारी है उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेकर समतामूलक समाजवादी समाज का निर्माण एवं देश की एकता अखंडता को मजबूत करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के समापन तथा आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समाजवादी समागम और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज देश में सांप्रदायिक पूंजीवादी ताकते सत्ता में बैठी हुई हैं जो कि देश को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने पर आमादा हैं देश की अधिकांश जनता अपने मूलभूत बुनियादी अधिकारों से वंचित है गरीबी बेकारी भुखमरी अशिक्षा दिनोंदिन बढ़ती जा रही है दूसरी ओर सत्ता में बैठे तत्व सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए जनता को भ्रमित और गुमराह करके उनकी वास्तविक समस्याओं और जनता से जुड़े मुद्दों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में जन जागरण के जरिए जनता का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकृष्ट कराना जन जागरण अभियान का लक्ष्य है पार्टी आगे भी प्रयास करती रहेगी इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने कहा कि पटेल और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बीच मतभेद बताने का झूठा प्रचार कर रही हैं जबकि दोनों राष्ट्र और स्वतंत्रता आंदोलन तथा समाज निर्माण में एकमत थे और कोई बुनियादी मतभेद नहीं था उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों को न केवल स्मरण करना है बल्कि उनके पद चिन्ह पर चलने का भी प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर प्रदेश सचिव मारुति कुमार जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव एडवोकेट सचिव श्याम प्रकाश प्रजापति जगदंबा प्रसाद चौधरी ने भी संबोधित करते हुए सरदार पटेल आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके पूर्व सभी वक्ताओं में आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।