विद्युत वितरण प्रणाली को और करें मजबूत : लल्लू सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में सांसद ने दिया निर्देश

अयोध्या। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत की गयी। बैठक में ए0डी0बी0 योजना, आई0पी0डी0एस0 योजना, रीवैम्प स्कीम, एक मुश्त समाधान योजना सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने जनपद में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने तथा सुधार लाने एवं विद्युत वितरण प्रणाली को और मजबूत करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में सांसद ने विद्युतीकरण के कार्यो की क्रास चेकिंग करने एवं कार्यदायी संस्था के कर्मियों को चेकिंग में प्राप्त कमियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत दुर्घटना में मिलने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि को पीड़ित परिवारों को अविलम्ब सुनिश्चित कराने व ग्रामों/मजरों में आवश्यकतानुसार परिवर्तक क्षमता वृद्वि बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि वर्षा न होने से कृषकों को धान की रोपाई व सिंचाई के दृष्टिगत रोस्टर के अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या होने पर खराबी को तत्काल ठीक करायें।

मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया कि ए0डी0बी0 योजना के तहत प्रथम चरण में एक हजार से अधिक आबादी वाले 503 मजरों में से ए0बी0 केबिल का कार्य किये जाने योग्य 272 मजरों में से 256 मजरों में कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण किया जा चुका है तथा योजना के द्वितीय चरण में 225 मजरों के सापेक्ष 75 मजरों में कार्य प्रगति पर है एवं 4 मजरों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर मा0 सांसद ने शेष मजरों में भी कार्य प्रारम्भ करने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। आई0डी0पी0एस0 योजना के तहत अयोध्या नगर में भूमिगत तार बिछाने का कार्य 48 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

इसे भी पढ़े  आईएएस बने हिमांशु प्रजापति व उनके माता-पिता को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

एक मुश्त समाधान योजना के तहत 316243 अर्ह उपभोक्ताओं के सापेक्ष अब तक 43336 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक कैम्प लगाने व अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बीकापुर व रूदौली के साथ साथ परियोजना निदेशक, मुख्य अभियन्ता विद्युत व विद्युत विभाग के सभी अधिशाषी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya