”मीडिया एवं फोटोग्राफी” विषय हुआ विशिष्ट व्याख्यान
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आज 14 सितम्बर, 2019 को ”मीडिया एवं फोटोग्राफी” विषय एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शारदा विश्वविद्यालय, नोयडा, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अमित चावला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 के0के0 वर्मा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ0 अमित चावला ने बताया कि अच्छी फोटोग्राफी करने के लिए तीन चीजें आवश्यक है स्टोरी, नजरिया और सुन्दरता। इन तीन विन्दुओं को जोड़ने से फोटोग्राफ का स्वरूप इस तरह हो जाता है कि लोग उसे याद करते है। पत्रकारिता के क्षेत्र में फोटोग्राफी की एक अहम भूमिका है। एक फोटोग्राफ सत्यता का एक प्रमाण-पत्र सरीखा होता है। फोटोग्राफ मीडिया को बहुत कुछ प्रमाणित करने का दस्तावेज है। उन्होंने फोटाग्राफी के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि कैमरे का सेंसर साइज, पिक्शल डेन्सिटी और लेंस क्वालिटी एक महत्वपूर्ण फीचर्स के रूप में होते है। छात्रों को संबोधित करते हुए चावला ने कहा कि छात्रों को कुछ देखकर सीखना एवं कुछ करके और कुछ सुनकर अपने तकनीकी पक्ष को अपग्रेड कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 के0के0 वर्मा ने बताया कि मीडिया के लिए फोटोग्राफी एक महत्वपूर्ण विधा है। बिना फोटोग्राफ के खबरों का स्वरूप अधूरा लगता है। वर्तमान समय में खबरों का सत्यापन इसी विधा से सम्भव है। एक फोटोग्राफ हजारों शब्दों की कहानी बया करती है। कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा कि संचार की दुनियां में मीडिया की बढ़ती भूमिका से विश्व समुदाय में जागरूकता बढ़ी है। छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। अतिथियों का स्वागत विभाग के शिक्षक डॉ0 राज नारायण पाण्डेय एवं डॉ0 अनिल विश्वा द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर प्रांजलि अस्थाना, साक्षी श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, मोनिका सिंह नाहर, रजनीश पाण्डेय, युक्ति गुप्ता, वर्षा शुक्ला, राधा गोस्वामी, रोशनी, आकाश दुबे सहित बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।