-कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश
अयोध्या। विकास भवन में स्थित डूडा कार्यालय के परियोजना अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तहसील जांच में पात्र लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किश्त का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।
आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद कार्य तेज गति से किया जा रहा है। डूडा के इंजीनियर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जिसका भी नाम डीपीआर लिस्ट में तहसील जांच में पात्र पाया गया उनको जियो टेग के बाद प्रथम किश्त की धनराशि, जिन्होंने फाउंडेशन तैयार कर लिया उसके खाते में द्वितीय किस्त जा रही है। जिनका मकान कंप्लीट हो चुका है उनकी तृतीय किश्त भेजी जा रही है ।जिनके नाम पुराने 2021-22 में छूट गए वो लाभार्थी भी अपना कार्य करा ले जिससे कि योजनानुसार उनको भी लाभ दिया जा सके ।