तीन गांवों में चोरी से हड़कम्प

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के 3 अलग अलग गॉवों में शातिर चोरों ने 2 घरों में नकबजनी दूसरे गॉव में एक सरिया में बन्धी भैंस व तीसरे गॉव में शादी के जश्न से बाइक चुराकर लाखों रूपये की सम्पत्ति ले उडे और पीडित परिवारीजनों को चोंरों की करामात की भनक तक न लग सकी। दो घरों में बुधवार की सोती रात हुई नकबजनी की भीषण घटना कोतवाली क्षेत्र के वहीउद्दीनपुर मजरे वनराजा बस्ती के रहने वाले मंगरू व बब्बन वनवासी के घर हुई। बब्बन के घर हुई नकबजनी की इस घटना में 10 हजार रूपये की नकदी बब्बन की पत्नी का पायल सोने की नथनी झुमकी व चॉदी के बिछीया और करधन चोरी गई है। जबकि मंगरू के घर हुई नकबजनी में 4 हजार की नगदी 4 बोरी चावल पायल और मंगल सूत्र चोरी जाने की खबर है। बब्बन वनवासी ने बुधवार को ही केनरा बैंक से 10 हजार रूपयों की निकासी की थी। घटना की जानकारी वनवासी परिजनों को सुबह तब हुई ज बवह सो कर उठे। सूचना पर पहुची 100 डायल पीआरबी पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर जॉच पडताल करके कोतवाली पुलिस को अपनी रिर्पोट दी है। पीडित परिजनों के मुताबिक दोनो घरों से चोरो ने नगदी व सोने चॉदी जेवरातो आदि को मिलाकर तकरीबन 1 लाख की सम्पत्ति चोरी गई है। दूसरी घटना इसी रात बीकापुर नगर के बिलारी मॉफी मोहल्ले में हुई जहां शातिर मवेसी चोरों ने गिरजा प्रसाद निषाद की सरिया में बन्धी महीने भर पहले बच्चा दिये पडिया सहित भैंस को चुरा ले गये। अनुमान है कि मवेसी चोरो ने पडिया के बहाने भैंस को लादकर ले गये होगे। चोरी गई भैस पडिया के अनुमानित कीमत 50 हजार आंकी जा रही है। इस घटना की भी जानकारी परिजन को तडके तब हुई जब वह सो कर उठे और चारा देने के लिये सरिया में पहुंचे। चोरी की तीसरी वारदात भरहूखाता गॉव में हुई जहां गुप्ता परिवार के शादी के जश्न में शरीख होने पहुचे मंगारी नि0 राहुल कनौजिया की हॉण्डा बाइक यूपी 42 एएफ 7192 को चोरों ने उडा दिया। घटना की जानकारी पीडित को तब हुई जब करीब रात 10 बजे भोजन के बाद घर आने के लिये वापस बाइक लेने पहुचा। तो बाइक नदारत थी। इन सभी चोरी की घटनाओ की सूचना पीडितो ने स्थानीय पुलिस में दे दी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya