सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चोर लेकर हुए चम्पत
रूदौली। थाना मवई से लगभग 100 कदम की दूरी पर बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार मवई गांव में थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर रुदौली नगर के टेढ़ीबाजार निवासी आशीष कुमार की दाऊजी अनमोल नाम से ज्वैलरी की दुकान है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे से नकब लगा कर अंदर घुस गए और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात को उठा ले गये।शनिवार को सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो दुकान मालिक आशीष कुमार को मोबाईल फोन के जरिये चोरी की घटना की जानकारी दी।आशीष कुमार ने एस एस पी अयोध्या तथा क्षेत्राधिकारी रुदौली को घटना के बारे में मोबाईल फोन से बताया।सूचना पाकर सी ओ रुदौली तथा मवई पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल करने लगी।डॉग स्क्वायड की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन की। भुक्तभोगी आशीष कुमार ने बताया कि चोरों ने लगभग साढ़े 6 किलो चांदी तथा 35 ग्राम सोना उठा ले गये।आशीष कुमार ने मवई थाना पहुँच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज लिया गया है।शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।सी ओ डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चोर दुकान के अन्दर रखी तिजोरी का लाक नही तोड़ पाये तिजोरी सेफ थी।उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में शामिल चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।