अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल परिसर से चोरी मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीम ने जीआईसी तिराहा ओवर ब्रिज के पास से किशन सोनी उर्फ कृष्णा निवासी दौलतपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से एक मोटर साइकिल यूपी 42 एयू 6457 बरामद हुई है। पूछताछ में किशन ने इस बाइक को नौ अप्रैल को जिला चिकित्सालय परिसर में पर्चा काउन्टर के सामने से चोरी करने की बात कबूली है।
उन्होंने बताया कि किशन सोनी के खिलाफ पहले से गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली और जिले के अयोध्या तथा नगर कोतवाली में चोरी,बरामदगी,आयुध अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज मिले हैं। गिरफ्तार युवक का पुलिस ने मेडिकल करवा और दर्ज केस में बरामदगी की धारा बढ़ा चालान किया है।