दस्तक अभियान के दौरान घरों पर चस्पा किया जा रहा स्टीकर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 24 मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान

अयोध्या। जनपद में बुधवार से दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ है अभियान में विभिन्न विभागों के सहयोग से जन समुदाय  संचारी रोगों जैसे मलेरिया , डेंगू ,चिकनगुनिया, एवं अन्य संक्रामक बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह  ने बताया कि दस्तक अभियान में पहली बार घर घर टीबी  मरीज ढूंढे जा रहे हैं या अभियान बुधवार से शुरू हो गया है और 24 मार्च तक चलाया जाएगा  द्य पहले दिन जिले में घर-घर भ्रमण कर पूछताछ की गई कि किसी को खांसी बुखार तो नहीं है हफ्ते 10 दिन से घरों का भ्रमण कर  स्टीकर चस्पा कर जानकारी एकत्र की  करेंगी ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह  ने बताया कि इस बार दस्तक अभियान में ना केवल टीबी  रोगियों की खोजने का दायित्व जोड़ा गया है बल्कि अभियान के दौरान आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुखार के रोगियों छह रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों जन्म मृत्यु पंजीकरण से वंचित लोगों को पोषित बच्चों और दिमागी बुखार से दिव्यांग हुए लोगों की सूची तैयार कर एनम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को प्रेषित करना है । जिन घरों में 15 साल से कम उम्र के बच्चे होंगे या टीबी  के लक्षण वाले लोग होंगे उन घरों पर स्टीकर चस्पा करने का दिशा निर्देश दिया गया । मुख्यालय स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से अनुशरण किया जा रहा है । जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान ने बताया कि आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर देंगी दस्तक विशेष संचारी रोग अभियान के तहत आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोगियों की सूची तैयार करेंगे द्य  इस अभियान के तहत आशा बुखार से ग्रसित लोग रोगियों की सूची खांसी जुखाम के लक्षणों की सूची को भी जांच हेतु छह रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची , दिव्यांग बच्चों की सूची , जन्म पंजीकरण हेतु सूची, मृत्यु पंजीकरण हेतु सूची क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों की सूची कुपोषित बच्चों की सूची आदि तैयार करेंगी ताकि रोगों की जद मे आने से पहले या आने के वाले व्यक्तियों पर फोकस किया जा सके द्य जनपद में बछड़ा सुलतानपुर में जिला मलेरिया अधिकारी एमए द्वारा निरीक्षण करते हुए द्य हैंड सैनिटाइजेशन,ग्रुप मीटिंग, विलेज एंड प्राइमरी स्कूल दुल्लापुर सीएचसी मवई  डिस्ट्रिक्ट अयोध्या में फोलिक एसिड टैबलेट और जागरूकता आदि का वितरण किया गया।  इस सूची के तहत रोगी का नाम लिंग आयु पिता का नाम पता एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा आशा कार्यकर्ता रोगियों की दैनिक रिपोर्ट तैयार करके विभाग को देंगी । डीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान लक्षण के आधार पर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं संभावित टीबी रोगियों का पता लगा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya