-चार घायल, दो गम्भीर किये गये लखनऊ रेफर
बीकापुर-अयोध्या। चुनावी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां व चली कुल्हाड़ी। जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। इसमें दो व्यक्तियों राजित राम वर्मा तथा मंसाराम वर्मा को जिला चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर। जिसमें एक 55 वर्षीय राजित राम वर्मा का लखनऊ ले जाते समय रुदौली के पास मौत हो गई । तो वहीं दूसरे पक्ष के मंसाराम वर्मा 51 वर्षीय ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए हैं। जबकि 2 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
राजित राम वर्मा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद हैदरगंज थाने की पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। और राजितराम वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहोंरिया खास में मंगलवार शाम को करीब 5ः00 बजे राजितराम वर्मा व मंसाराम वर्मा के परिजनों बीच आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें राजितराम की तरफ से राजितराम वर्मा व अनिल वर्मा तथा दूसरे पक्ष से मंसाराम वर्मा तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिला अस्पताल में अनिल वर्मा एक अन्य का इलाज चल रहा है।
तो वहीं जिला चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राजितराम वर्मा और मंसाराम वर्मा को सर में काफी चोटें आने के चलते ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। राजितराम वर्मा को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रुदौली के पास मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र लालचंद तथा फूलचंद और तीन बेटियां शारदा ,सुदामा ,बदामा, हैं। सभी लोग शादीशुदा हैं।तो वही मंसाराम वर्मा का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । घटना की सूचना मिलते ही हैदरगंज थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मृतक राजितराम वर्मा के भतीजे सुनील कुमार वर्मा ने कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र रामप्रताप, अनूप वर्मा पुत्र राजकुमार, मंसाराम वर्मा पुत्र जवाहरलाल , ग्राम प्रधान राजकुमार पुत्र इसरा सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर हैदरगंज थाने पर की पुलिस को दिया है। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक मृतक राजित राम वर्मा के भतीजे सुनील कुमार वर्मा की तरफ से 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है जिसके बाद हत्या की धाराओं सहित अन्य धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।