-अवैध आरा मशीन संचालकों में मचा हड़कंप
अयोध्या। बीकापुर वन रेंज अंतर्गत तारुन ब्लॉक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों को लेकर वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी एन के सुधीर के नेतृत्व में एसटीएफ प्रभारी रविशंकर प्रसाद द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के चलते अबैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है।
उप प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तारुन थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव स्थित महादेव यादव की गैर लाइसेंसी अवैध आरा मशीन पर संयुक्त टीम ने छापामारी कर प्लेट आदि अपने कब्जे में लेकर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही किया। इसके अलावा एसटीएफ प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने धानापारा गांव बीकापुर में संचालन का प्रयास कर रहे मेजर की अवैध आरा मशीन पर छापेमारी की ,आरा मशीन उखड़वाकर कब्जे में ले लिया।
वन कर्मियों की टीम में बब्लू प्रताप,अखंड सिंह के साथ उमाकांत तिवारी,बीवी सोनकर शामिल रहे। एसटीएफ प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अवैध आरा मशीन संचालकों एवं अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा बिना लाइसेंस के संचालित पाए जाने पर अवैध आरा मशीन को कब्जे में लेते हुए आरा मशीन संचालकों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।