एसटीएफ ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

लगभग 2 करोड़ की निर्मित अर्ध निर्मित शराब बरामद किया

सोहवल।रौनाही थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर बीती रात एस टी एफ लखनऊ की टीम ने छापा मार कर एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 255 पेटी अवैध देशी शराब 44 ड्रम स्प्रिट 22 अदद खाली स्प्रिट के  ड्रम 1 लाख विभिन्न ब्राण्ड के ढक्कन 50 हजार छोटी बोतलें एक अदद अल्कोहल मीटर सान्द्रता मापक 7 बोतल एफ़ ए  बी 0ओरेंज स्वीट भारी मात्रा में क्यू आर कोड बण्डल 65 हजार रैपर पावर हाउस ब्राण्ड 25 हजार वाह आरेंज ब्राण्ड 50 हजार खाली गत्ता 500 लीटर की 3 टंकी तैयार देशी शराब 2 सेट आर ओ प्लान्ट एक्वा साइन 1 अदद जनरेटर होन्डा 55 सौ रुपये नकद दो अदद ई को वैन आदि भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए।रौनाही थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता  को सम्बोधित करते हुए एस टी एफ के एडिशनल एस पी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह फैक्ट्री चार माह पूर्व 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में लगाई गई थी।फैक्ट्री की जमीन 25 लाख में  फैजाबाद में ही दो शराब की दुकान के लाइसेंसी पुष्कर जायसवाल पुत्र स्व0 वीरेंद्र कुमार जायसवाल निवासी बेनीगंज अयोध्या ने सुनुयोजित साजिश के तहत अपनी लाइसेंसी दुकान के जरिये नकली शराब खपाने की योजना बनाई थी।राजेश सिंह के अनुसार फैजाबाद में सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रान्ड ओह ओरेन्ज ब्राण्ड के नाम से बनाता था।मौके से पांच अभियुक्त पुष्कर जायसवाल  राकेश जायसवाल सुनील जायसवाल रामू यादव को मौके से गिरफ्तार किया।मौके से एक अभियुक्त अमित जायसवाल फरार हो गया।इस प्रकरण में एस टी एफ ने रौनाही थाने में मुकदमा अप0 सं0 133/2021 धारा 60/72 आबकारी एक्ट एवं 272 ,419,420 धारा 34 भारती दंड विधान व 67 कापी राइट एक्ट के तहत एस टी एफ के उप  निरीक्षक घनश्याम यादव ने दर्ज कराया है।यह फैक्ट्री जमीन में 10 फिट के नीचे चल रही थी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya