गुप्तारघाट पर स्थापित कराई गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रतिमा स्थापना के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद लम्बे समय से कर रहा था संघर्ष


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के गुप्तार घाट पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रयास से महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना कराई गई काफी दिनों से चल रहे संघर्ष को परिणाम मिलते हुए अयोध्या मे भारत के गौरव महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति सरयू के तट पर गुप्तार घाट पर्यटन स्थल सहादतगंज का हनुमानगढ़ी के मुख्य महंत द्वारा विधि पूर्वक पूजा पाठ कर भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव व अधिकारी व समाज के लोग मौजूद रहे सबके उपस्थिति पर महानायक महाबली राणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की गई महाराणा प्रताप की यह मूर्ति जयपुर से लाई गई है स्थापना के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेश सिंह जी ने बताया कि महाराणा प्रताप भारत का गौरव है क्षत्रिय समाज के ही नहीं समस्त भारत वासियों के आदर्श हैं भारत मैं महान कई महापुरुष है जिसमें से महाराणा प्रताप प्रबल शक्तिशाली बलवान महापुरुष जिनकी महानता व वीरता की मिसाल कायम है

अयोध्या भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के वंशज महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित हुई राजेश सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी के वंशज हैं जिन्होंने भारत के लिए बहुत संघर्ष किया महाबली महाराणा प्रताप ने दुश्मनों के सामने घुटने नहीं टेके अपने दुश्मनों को लोहे के चने चबा दिए ऐसे महापुरुष की प्रतिमा अयोध्या में लग गई है जो अयोध्या के पर्यटन वह गुप्तार घाट की खूबसूरती को और सुंदर बनाएगी इस विशाल प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने आएंगे आज की पीढ़ी को इस मूर्ति के दर्शन होंगे वाह महान महानायक महाराणा प्रताप के बारे में वह उनकी वीरता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी

इसे भी पढ़े  समाजसेवी राजन पांडेय ने फिर दिखाई दरियादिली

इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर को फंसा अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप महाबली बुद्धिमान थे जिनकी कोई मिसाल नहीं जिनके सामने अच्छे-अच्छे महाबली घुटने टेकने पड़ते थे उस महान पुरुष की मूर्ति अयोध्या में स्थापित हुई जिसके लिए हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं आज भारत में महापुरुषों के नाम पर शहर महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हो रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच नहीं है कि हमारे भारत का इतिहास समाज के सामने दिखता नजर आए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से भारतीय इतिहास परंपराएं फिर से उजागर होते दिख रही है आज हम सब लोगों को बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि भारत के गौरव महाबली महाराणा प्रताप की मूर्ति अयोध्या में स्थापित हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप सिंह जी, शिव कुमार सिंह, संतोष सिंह, वेद सिंह कमल, राजेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, सूर्यभान सिंह, इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, राजेश सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अशोक सिंह, तहसीलदार सिंह, राजेंद्र सिंह, चंदन सिंह, पृथ्वीराज सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya