-दो विभागों के बीच फंसे मामले में पिस रहे किसान
मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 46बीजी विगत तीन वर्षों से ट्रांसफार्मर के अभाव में बंद है।ग्रामीणों ने इस दौरान अधिकारियों के खूब चक्कर लगाए परंतु आज तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।इस संबंध में नलकूप खंड अयोध्या के अधिशासी अभियंता पियूष रंजन ने बताया कि मामला प्रकाश में आया था और मातहतों से बात कर विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण वहां ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है।
इसके अलावा नलकूप उपखंड चतुर्थ मिल्कीपुर के एसडीओ नींबूलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए तीन वर्षों में चार- पांच बार बिजली विभाग से पत्राचार किया गया परंतु विद्युत विभाग ने कोई पहल नहीं किया और अभी हाल ही में तीन दिन पहले बिजली विभाग के एसडीओ से इस संबंध में वार्ता भी हुई थी परंतु ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं रखा गया।इसके साथ बताया कि सरकारी ट्यूबवेल का पंप हाउस जीर्णशीर्ण हो गया था जिसका पुनर्निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है और मार्च 2021 से नवनिर्मित सरकारी ट्यूबवेल किसानों की सिंचाई के लिए उपलब्ध है परंतु विद्युत कनेक्शन के अभाव में सिंचाई बंद है।
इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।वहीं दूसरी ओर पूरे मामले में किसानों में भारी आक्रोश है।किसानों का आरोप है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है किसान दोनों विभागों के चक्कर लगाकर थक गया है।यहां खेती करने वाले सैकड़ों पीड़ित किसानो में हृदयराम शर्मा,नुरुल हुदा अंसारी, चंद्रपाल श्रीवास्तव,रामजी शर्मा,जगदीश पाल,राजेश कुमार,हरीराम पाल,निर्मल कुमार, प्रभाशंकर, रमाशंकर आदि किसानों ने नलकूप जल्द से जल्द करवाने की मांग किया है।