सपा एमएलसी ने किया सड़क का उद्घाटन
अयोध्या। सपा के शासनकाल में प्रदेश ने विकास के नए आयाम तय किए हैं अब समय आ गया है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। उक्त विचार सपा एमएलसी हीरालाल यादव ने मसौधा ब्लाक की ग्राम सभा भाईपुर के रामप्रसाद का पुरवा में 305 मीटर लंबी सड़क का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें किसान नौजवान व महिलाओं के हितों की अनदेखी करते हुए मनमाने तौर पर काम कर रही है जिसका खामियाजा समाज के हर वर्ग को उठाना पड़ रहा है । श्री यादव ने कहा कि इससे पूर्व जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी जाति और वर्ग के लोगों को समान अवसर देते हुए प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर समाजवादी पार्टी ले गई थी, जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से यहां अराजकता का माहौल फैला हुआ है लोग जाति धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटे जा रहे हैं इसका फायदा दोनो ही सरकारें उठाने में लगी हुई है।उन्होंने कद्य कि सपा सरकार के दौरान विकास के मुद्दों पर ही लोगों का ध्यान रहता था उस सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया इसका लाभ वर्तमान सरकार भी लेने में जुटी हुई है। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एमएलसी हीरालाल यादव का ग्रामीणों ने स्वागत किया। श्री यादव ने बताया कि रामप्रसाद का पुरवा में 305 मीटर लंबी सड़क का आज लोकार्पण किया गया, इसको बनाने में 14 लाख 63 हजार रुपए का खर्चा आया। कार्यक्रम के आयोजक छबि राज यादव पूर्व प्रधान ने बताया कि सड़क के उद्घाटन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मूलराज यादव ने किया। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव मनोज जायसवाल, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, सदस्य जिला पंचायत साहब लाल यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत भोलानाथ भारती, डायरेक्टर रामअवध यादव, राम चेत यादव ,धर्म चन्द्र यादव, जय प्रकाष यादव, ओम प्रकाष वर्मा, राम जनम यादव, जितेन्द्र प्रजापति, सुड्डू सिंह, मो0 शकील, नीरज यादव, प्रभात यादव, रामकिषन यादव, राम कुमार यादव, विकास यादव, शैलू यादव, राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।