रामनगर कॉलोनी के संत नवल राम दरबार में मनाया गया जन्मदिन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष, सिंधी काउंसिल आफ यूथ इंडिया के प्रांतीय प्रवक्ता, सपा के पूर्व प्रवक्ता व सिंधी समाज के नेता ओमप्रकाश ओमी का जन्मदिन रामनगर कॉलोनी के संत नवल राम दरबार में मनाया गया जन्मदिन की बधाई देते हुए सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी ने कहा कि बचपन से ही राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में ओमी पूरे उत्साह से लगे हुए हैं संत सतराम दास दरबार के साईं नितिन राम साहिब ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि ओमी समाज के हीरो हैं प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भावन दास ने ओमी की लंबी उम्र की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया सिंधु सेवा समिति के संरक्षक गिरधारी चावला ने कहा कि ओमी कुशल वक्ता व अच्छे संचालक है शब्दों पर उनकी जबरदस्त पकड़ है सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रभु झूलेलाल महोत्सव के दौरान चालिहा महोत्सव की आरती ओमी की ही देन है भक्त पहलाद सेवा समिति के संरक्षक राकेश तलरेजा ने कहा कि ओमी सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते हैं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ महेश सुरतानी ने कहा कि उनकी लेखनी बहुत सुंदर है एक-एक शब्द को दिल की गहराइयों से लिखते हैं सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष उमेश जीवानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सिंधी समाज के बीच झंडा गाड़ने वाले ओमी सिंधी समाज के पहले नेता है सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि कुशल रणनीतिकार व राजनीतिक हैं उन्हीं के कारण मैंने राम नगर वार्ड से सभासद पद पर पहली बार जीत दर्ज कराई थी सिंधु महिला समिति की अध्यक्ष किरन पंजवानी ने कहा कि समाज के सभी त्योहारों और उत्सव महोत्सव का प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करवाना समाज के लिए गौरव की बात है जिसका श्रेय ओमी को ही जाता है सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव अशोक मदान ने कहा कि 13 साल भाजपा में रहने के बाद 1998 में पूर्व सांसद मित्र सेन यादव ने सपा में शामिल करवाया ओमी के ही कहने पर समाजवादी पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सपा में समाजवादी सिंधी सभा का प्रकोष्ठ बनाया था जिसके महासचिव ओमी थे इस अवसर पर संत नवल राम दरबार में ओमी का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोग मौजूद थे इस मौके पर उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने जन्मदिन की बधाई देने वालों के प्रति आभार व धन्यवाद प्रकट किया।