-एकतरफा मुकाबले में मेरठ ने देवी पाटन मंडल को पराजित कर जीता पुरुष फुटबॉल का उद्घाटन मैच
अयोध्या। प्रदेश स्तरीय सीनियर फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता गुरुवार से डा. भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर अयोध्या में शुरू हुई। उद्घाटन मैच में मेरठ मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 5-0 से पराजित किया। मेरठ की तरफ से रुद्राक्ष ने 2 गोल दागे। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर तक चलेगी। राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का शुभारम्भ भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खेल निदेशालय उप्र एवं प्रदेशीय फुटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सीनियर फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उप क्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद अंसारी ने अतिथियों को बैज लगाया।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या चंचल मिश्रा ने प्रतियोगिता आयोजन पर अपनी बात रखी। जिसके बाद मुख्य अतिथि विधायक राम चन्द्र यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वचन दिया। फुटबाल प्रतियोगिता के सभी निर्णायक तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के समस्त उप क्रीड़ाधिकारी, स्टाफ एवं खिलाडी आदि उपस्थित रहे।
प्रथम दिन खेले गये मैचों का परिणाम
मेरठ मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 5-0 से पराजित किया। मेरठ की तरफ से रुद्राक्ष ने 2 गोल तथा आदित्य, अंशुल व समीर ने 1-1 गोल किया। बरेली मण्डल ने बस्ती मण्डल को 4-1 से पराजित किया जिसमें युगांक ने 3 गोल तथा हर्ष ने 1 गोल किया। कानपुर मण्डल ने आजमगढ मण्डल को 3-0 से पराजित किया।
आदर्श, प्रथम एवं शिवसागर ने कानपुर की तरफ से 1-1 गोंल किया।अलीगढ़ व आगरा मण्डल का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। अंकुश व अनिश ने अपनी-अपनी टीम के लिए क्रमशः 1-1 गोल किया। मुरादाबाद मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को 3-0 से पराजित किया। फरमान, मोरिस एवं शादाब ने 1-1 गोल कर मुरादाबाद मण्डल को जीत दिलायी