– राजकीय इंटर कॉलेज से समारोह पूर्वक होगी शुरुआत
अयोध्या। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने पर 6 दिनों तक जनपद में भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। इस अभियान की शुरुआत 19 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह के साथ होगी। बुधवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की ओर से 4 साल के विकास और उपलब्धियों पर पवार फिल्म के अवलोकन, गीत तथा पुस्तिका के विमोचन के बाद जनपद में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रदेश मुख्यालय पर 11:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद पूजन के साथ प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा तो था जनपद और विधानसभा क्षेत्रवार विकास और उपलब्धियों की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। जीआईसी में आयोजित समारोह में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,लोन व टूल किट आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को उनके सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा योजनाओं के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और शिलान्यास व लोकार्पण, 21 मार्च को प्रत्येक विकासखंड में किसान कल्याण मेला और नगरीय क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा लाभार्थियों का सम्मेलन, 22 मार्च को मिशन शक्ति अभियान के तहत विधानसभा वार कार्यक्रम, 23 मार्च को मिशन रोजगार के तहत कार्यक्रम और अंतिम दिन 24 मार्च को विकासखंड क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन होगा। सांसद मुख्य अतिथि और विधायक गण इन कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।