-मिल्कीपुर की जनता राष्ट्रवाद को चुनकर परिवारवाद को देगी जवाब
मिल्कीपुर-अयोध्या। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के नामांकन से पहले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पेट्रोल पंप के बगल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे, वहां पर मौजूद मंत्रियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनकर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर की जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षा के अनुसार कार्य कर रही है। अपने योगी मोदी को सेवा का मौका दिया, देश प्रदेश में पहले क्या स्थिति थी आपको पता है,सपा ने अपने शासन काल में प्रदेश की शासन व्यवस्था को खोखला करने का कार्य किया। लेकिन योगी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है और प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
भाजपा सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि लोकसभा का परिणाम राष्ट्रवादियों के लिए चिंता का विषय था,इस उप चुनाव से सरकार बनने बिगड़ने का कोई मतलब नहीं है, देश को एक स्पष्ट संदेश मिल्कीपुर की जनता चुनाव जीताकर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि हुए उपचुनाव में जो परिणाम आए हैं हम लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। लोगों के भ्रम में जनता नहीं फंसने वाली मिल्कीपुर का चुनाव परिवारवाद राष्ट्रवाद का चुनाव है। यह लोग परिवारवादी हैं जातिवादी हैं भ्रम की राजनीति करने वाले लोगों को मिल्कीपुर की जनता संदेश देने का काम करेगी। झूठ फरेब की राजनीति करने वाले को दिखा देगी की जनता योगी मोदी के साथ खड़ी है। उन्होंने जनता से अपील की चंद्रभानु पासवान को भारी मतों से बनाएं।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना तो लाल चौक पर तिरंगा फहरा रहा है, जब कांग्रेस की सरकार थी तो लोग वहां जाने से डरते थे।जब से आप लोगों ने देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनाई है तब से विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है, अयोध्या में देव दीपावली पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है, अयोध्या में दीपोत्सव होता है। प्रदेश में सुचारू रूप से बिजली मिल रही है, जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो दिन के 12 बजे घर से निकलना मुश्किल था, लेकिन जब से योगी की सरकार आई है बेटी अपने मां के साथ 12 बजे रात को लखनऊ जा सकती है। जब सिर्फ भाजपा की दो ही सीटें थीं तो लोग चिढ़ाते थे। लेकिन अटल जी के नेतृत्व में कमल खिला और सरकार बनी उन्होंने लोगों से अपील की, की योगी मोदी को मत छोड़ना नहीं तो हमको कोई नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा भाजपा मेरी मां है, चुनाव चिन्ह कमल है।
महिला कल्याण ग्राम विकास मंत्री विजयलक्ष्मी ने भी नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर की जनता परिवारवाद नहीं चलने देगी। भाजपा बिना भेद भेदभाव के काम कर रही है। विपक्ष के लोग बाबा साहब के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं, यह कभी बाबा साहब के हितैसी नहीं रहे। सिर्फ परिवारवाद के हितैषी रहे है, गरीबों के साथ मिलकर काम करने वाले नेता को यहां से प्रत्याशी बनाया है आप लोग भारी बहुमत से जिताने का काम करें। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि स्वतंत्रदेव सिंह जल शक्ति मंत्री के साथ ही जनशक्ति मंत्री भी हैं। योगी मोदी मिलकर देश के लिए कार्य कर रहे हैं और देश को ही अपना परिवार मानते हैं, चंद्रभान पासवान को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने बहुत सोच समझकर प्रत्याशी बनाया है आप लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है
इस मौके पर कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी अवनीश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, गोसाईगंज अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बदल, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
मिल्कीपुर में खुला भाजपा का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय
मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों को मजबूत करने के लिए भाजपा ने अपना केंद्रीय कार्यालय स्थापित किया है। जिसमें प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने शिरकत की।जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी अवनीश पटेल और विधायक रामचंद्र यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यह कार्यालय आगामी उपचुनाव में पार्टी की गतिविधियों का केंद्र बिंदु बनेगा