-निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ गोरक्षा स्वास्थ्य सेवा यात्रा का हुआ समापन
अयोध्या। राष्ट्रीय मेडिको ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रारंभ गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का समापन सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर के रूप में राजर्षि दशरथ स्वशाषी चिकित्सा महाविद्यालय दर्शननगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित से किया। इस मौके पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आये हुए चिकित्सकों ने अपने अनुभवों को मंच से साझा किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाओं को पहुंचाने पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के सम्बोधन के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने पूरी स्वास्थ्य यात्रा की योजना एवं शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। यात्रा के संयोजक डॉ एमएलके भट्ट ने यात्रा की सराहना करते हुए यात्रा का वृत्त प्रस्तुत किया।
डॉ प्रभात ने पूरी यात्रा को उपलब्धियों में गहरा प्रकाश डालते हुए खंड स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं की व्याख्या की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल ने गांवों में चिकित्सा के प्रारूप में चिकित्सकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक समय मे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल के छात्र-छात्राएं शाम को दूर के गांवों में चिकित्सा सुविधा देने के लिए जाते थे । रात्रि प्रवास के बाद प्रातः अपनी कक्षाएं लेते थे। यह एक उत्कृष्ट सेवा का प्रतीक है । ऐसी प्रेरणा लेकर चिकित्सकों को आमजन के बीच अपनी पहचान बनानी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ,अयोध्या महानगर के संघ चालक विक्रमा प्रसाद पांडेय,महानगर प्रचारक अनिल ,महानगर कार्यवाह देवेंद्र ,पीयूष ,अवनि ,हेमंत ,डॉ पीयूष, डॉ. आनन्द मोहन आदि लोग मौजूद रहे।