फैजाबाद। लम्बित मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओपी सिंह व संचालन महेश चन्द्र तिवारी ने किया।
इस मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना, 50 वर्ष तक की आयु पर अनिवार्य सेवा निवृत्ति में पारदर्शिता रखना, कैसलेस चिकित्सा सुविधा लागू होने की घोषणा के बावजूद न लागू किया जाना केन्द्र के समान भत्ता देना आदि शामिल हैं। धरना देने वालों में अरविन्द कुमार सिंह, दयाशंकर वर्मा, संजय पासवान, डेनियल भारती, अवधेश सिंह बब्बू, अजीत प्रताप सिंह, विजय चैधरी, हरिश्चन्द्र मौर्य, रामचन्द्र राही आदि शामिल रहे। अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया।
Check Also
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद से 98 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नियोजन एवं विकास समिति की बैठक अयोध्या। श्री अयोध्या जी …