Breaking News

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

-तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाली मोटरसाइकिल रैली

अयोध्या। कर्मचारी,शिक्षक अधिकारी एवम पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला संयोजक अरविंद सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियों ने तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रुदौली उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव के माध्यम से शासन को भेजा। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाये गए बृहद आंदोलन के पहले चरण में आज जिले में भारी हुजूम के साथ शिक्षकों व कर्मचारी संगठनों ने भारी संख्या में मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया।रैली के दौरान शिक्षक कर्मचारी पोस्टर,बैनर तख्ती व स्टीकर लेकर अपनी मांगों के नारों का उदघोष करते हुए आगे बढ़ते गए।

आंदोलित शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अक्टूबर 2018 व फरवरी 2019 में प्रदेश के कर्मचारी व शिक्षकों ने आंदोलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने अक्टूबर 2018 में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक समिति का गठन किया था परंतु दो से अधिक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन नही बहाल की जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी रोष है।एकतरफ जहां कोरोना काल मे शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए महामारी से बचाव के लिए सरकार के आदेश को अंजाम तक पहुंचाया वही दूसरी तरफ अपने वेतन का अंश भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया परन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार शिक्षक व कर्मचारियों की नही सुन रही है इसलिए आज कर्मचारी,शिक्षक अधिकारी व पेंशनर्स आंदोलित है।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हमारी मुख्य मांग है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि एकतरफ सांसद विधायक पुरानी पेंशन लेते है दूसरी तरफ शिक्षक कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है जो धोखा है।उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर आंदोलन का दमन करना चाहती है जिसके लिए सरकार ने तीन तीन बार एस्मा लगाया लेकिन अब शिक्षक कर्मचारी आर पार आंदोलन के मूड में है।

मंच के जिला संयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सराकर द्वारा अनुमन्य सभी भत्तो को तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों को प्रदान करे साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेश चिकित्सा सुविधा कार्मिको,शिक्षकों व पेंशनर्स पर लागू हो।उन्होंने कहा उपार्जित अवकाश सम्बन्धी विसंगतियां,वेतन विसंगतियों का तत्काल निराकरण हो। शिक्षकों की लंबित समस्याओ पर बोलते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली,द्वितीय शनिवार अवकाश,संविलियन का निरस्तीकरण, सभी अस्थायी शिक्षकों जैसे शिक्षामित्र,अनुदेशक व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के शिक्षकों को स्थायी किया जाए।

ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का बंद हो शोषण

-जिलामंत्री ने कहा कि ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद हो,सभी बेसिक शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 व 4800 में पदोन्नति पर न्यूनतम वेतन क्रमशः 17140 व 18150 दिया जाए।उन्होंने कहा कि रसोइयां व आंगनबाड़ी सहायिका को 10000 रूपये व कार्यकत्री को 15000 रुपयों का मानदेय प्रदान किया जाए,शिक्षकों की सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख की जाए,वार्षिक प्रविष्ट का शासनादेश वापस लिया जाए।
मंच के महासचिव श्यामलाल ने कहा कि सरकार अविलम्ब लिपिक संवर्ग,जूनियर इंजीनियर संवर्ग, लेखपाल संवर्ग,ग्राम पंचायत अधिकारी संवर्ग से जुड़ी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है व मंच जल्द निराकरण की मांग करता है।मांगो को न मानने की दशा में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

लखनऊ के इको गार्डेन में 30 नवम्बर को करेंगे महारैली

-प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मोटरसाइकिल रैली के बाद 28 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना व लखनऊ के इको गार्डेन में 30 नवम्बर को महारैली आयोजित होगी।जिला प्रवक्ता ने बताया कि आज की मोटरसाइकिल रैली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक महेश चंद्र त्रिपाठी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र भारती,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह,संयुक्त मंत्री पंकज द्विवेदी,राजेश दुबे,रामगोपाल यादव,कमर्चारी परिषद के जिलामंत्री नरेश कुमार शुक्ला,कार्यवाहक अध्यक्ष डा० राजेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन श्यामलाल, प्रवक्ता डेनियल भारती,डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री रामअनुज मौर्य,मण्डल पर्यवेक्षक दयाशंकर वर्मा एवम चन्द्रभूषण पाण्डेय,अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला प्रसाद यादव, ऑडिटर संजय पासवान, रामलाल ,नौशाद अली लोकनिर्माण विभाग,खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के मंत्री सियाराम वर्मा,पंचायतराज सफाई कर्मचारी संघ के श्रीराम मौर्य,राकेश गौतम,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला प्रसाद यादव,अधीनस्थ उद्यान संघ के भरत कुमार रावत,हरिश्चंद्र सिंह गुड्डू कृषि विभाग,ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री रामप्रकाश सिंह ,अवधेश प्रताप मिश्र बोरिंग टेक्नीशियन संघ,जगदीश कश्यप,अमीन संघ के मण्डल अध्यक्ष/जिलाध्यक्ष उदय सिंह यादव,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के महामंत्री अरुण कुमार सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के रामानुज तिवारी व आलोक तिवारी,राम बहाहुर वर्मा, मो० असलम, बाबूराम,बाबूलाल,रमेशचन्द्र वर्मा,रामजीत,राम बहादुर वर्मा,विशिष्ट बी टी सी एसोसिएशन के अनिल प्रजापति,रंजीत सोनकर,राजेश कुमार वर्मा,जुगल किशोर यादव,महेंन्द्र यादव,सत्येन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश यादव,अमरनाथ वर्मा,मुकेश सिंह,अविनाश पांडेय,शैलेन्द्र वर्मा,आरिफ खान,जयहिंद सिंह,अनिल सिंह,अरविंद पाठक,राम निहाल यादव,प्रवीण वर्मा,भगौती गुप्ता,प्रवेश कुमार, उद्धवश्याम,समीर सिंह, संजय सिंह,सतेंद्र पाल सिंह,भगौती प्रसाद यादव,संतोष यादव,प्राणेश रावत,मो गयास,विजय शुक्ला,सीमा सिंह,विद्या यादव,दुर्गेश सोनी,नागेंद्र सिंह,राकेश चौधरी,सुनीता रानी,अभिषेक यादव,अरुणा दुबे,चरण आधार मौर्य,तहसीन बानो,कमलेश यादव,नीलकमल,अनीश श्रीवास्तव,राजनारायण सिंह,रोमिल कुमार,अभयदेव सिंह,दीनानाथ शुक्ला,सुषमा यादव,ममता यादव,आफताब अली,आदित्य शुक्ला,विकास पांडेय,अंकित तिवारी,अजय कुमार सिंह,नीरज शुक्ला,राम राज,सौरभ गुप्ता सेकेट्री,अनिल यादव,कुंवर आनंद सिंह,विजय सिंह आदि उपस्थित रहे

शहर के मुख्य मार्गो से शिक्षकों के हुजूम ने नारेबाजी करते हुए किया प्रवेश

– कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवम पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन की बहाली व अन्य महत्वपूर्ण मांगो को पूरा किये जाने को लेकर आंदोलित शिक्षकों ने भारी हुजूम के साथ शहर के मुख्य मार्गो से तिकोनिया पार्क के लिए कूच किया। देवकाली बाईपास से विकासखण्ड पूरा व मया के शिक्षक कर्मचारियों ने भारी हुजूम के साथ प्रवेश किया जिसका नेतृत्व विकासखण्ड पूरा के अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता मया के अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा व मंत्री पंकज पांडेय ने किया।

वही विकासखण्ड तारुन,बीकापुर व मसौधा के शिक्षक कर्मचारियों ने नाका बाईपास से तिकोनिया पार्क के लिए कूच किया जिसका नेतृत्व विकासखण्ड तारुन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा,मंत्री प्रवेश कुमार,बीकापुर के अध्यक्ष अनिल सिंह,मंत्री रविन्द्र गौतम,मसौधा के अध्यक्ष महेंद्र यादव,मंत्री भगौती गुप्ता,ने किया। विकासखण्ड अमानीगंज,मिल्कीपुर व हैरिंगटनगंज के शिक्षक कर्मचारियों ने रायबरेली बाईपास से भारी हुजूम के साथ प्रवेश किया जिसका नेतृत्व विकासखण्ड अमानीगंज के अध्यक्ष जयहिंद सिंह,मंत्री उद्धव श्याम तिवारी,विकासखण्ड हैरिंगटनगंज के अध्यक्ष रामनिहाल यादव मंत्री संतोष यादव व मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह व मंत्री भगौती प्रसाद यादव ने किया।

विकासखण्ड रुदौली मवई व सोहावल के शिक्षक कर्मचारियों ने सहादतगंज से भारी हुजूम के साथ प्रवेश किया जिसका नेतृत्व ब्लॉक रुदौली के अध्यक्ष अविनाश पांडेय,मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह, विकासखण्ड मवई के अध्यक्ष मो आरिफ, मंत्री संजय सिंह तथा विकासखण्ड सोहावल के अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा व मंत्री समीर सिंह ने किया।महानगर के टीम ने अध्यक्ष अरविंद पाठक के नेतृत्व में सिविल लाइंस मार्ग से तिकोनिया पार्क के लिए कूच किया।

शिक्षक कर्मचारी ट्रैफिक नियमों व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हाथों में पोस्टर व तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए तिकोनिया पार्क की तरफ बढ़ते गए।उन्होंने कहा कि आंदोलित शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करो,चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो,मांगो को जो पूरी न कर सके वो सरकार निकम्मी है,हम रात दिन सराकर के साथ फिर हमारी मांगे क्यों अधूरी, नैतिकता की बात करने वालों नैतिकता की बात सुनों जैसे नारो को लगाते रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया जाए कारण बताओ नोटिस : वेद गुप्ता

About Next Khabar Team

Check Also

पुलिस मोबाइल बैरियर में भिड़ी स्कार्पियो, शो लाइट हुई क्षतिग्रस्त

-रामपथ पर लगा शो लाइट का खंभा हो गया टेढ़ा अयोध्या। नगर कोतवाली के सिविल …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.