जनवादी नौजवान सभा की हुई बैठक
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला सचिव मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में कचेहरी परिसर सेड नम्बर 18 पर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है चारो तरफ अपराध की बाढ़ सी आ गई हों और बेटियां सुरक्षित नही है इनका बेटी बचाओ का नारा एक चेतावनी से हो गया है ऐसी दशा में मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश व देश की सरकार युवा विरोधी है ये सरकार सभी सरकार कल कारखाने बेच कर निजीकरण करने पर आमादा है।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि आगामी 9 अगस्त से 16 सितम्बर जनअभियान के तहत 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे से बनकट विद्यालय पर ष्लोकतंत्र पर बढ़ते हमले और युवाओं की भूमिकाष्विषय पर सेमिनार होगा और 5 बजे से स्थानीय सवालों को लेकर गौरा गयासपुर में नुक्कड़ सभा होगी।
जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि 5 अगस्त को उन्नाव व सोनभद्र की घटना के खिलाफ, आरोपी विद्यायक को फांसी की सजा की मांग को लेकर लखनऊ विधानसभा पर हो रहे पार्टी के प्रदर्शन में संगठन के 48 युवा 5 अगस्त को सुबह जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के नेतृत्व में जाएंगे। बैठक में कामरेड शिवकुमार श्रीवास्तव पल्लन,अनिल वर्मा,श्रीनिवास पांडेय,शिवधर द्विवेदी,इकबाल खन्ना,माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ,चन्द्रजीत वर्मा,अखण्ड यादव मौजूद रहे।