जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह ने अधिशाषी अभियंमता से की शिकायत
अयोध्या। हैरिग्टनगंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने शाहगंज हैरिग्टनगंज मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशीषी अभियंता को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में हैरिग्टनगंज से रेवतीगंज (आदिलपुर) तक सड़क की पेंटिग का कार्य हो चुका है जिसमें मानक की गुणवत्ता का उलंघन हुआ है। उन्होंने मार्ग पर किये गये कार्यों की जांच कर पुनः सुधार किये जाने की मांग की है।