नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, कई घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-घटना शनिवार रात  रात लगभग 9 बजे प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई


नई दिल्ली शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हदासे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुष शामिल हैं। कई अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।

बता दें कि यह घटना रात लगभग 9 बजे प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई। हजारों महाकुंभ श्रद्धालु अपनी यात्रा के लिए एकत्रित हुए। इसके बाद यात्रियों में घबराहट होने लगी। सूत्रों के अनुसार, अचानक मची अफरा-तफरी के कारण कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही। उन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि यात्रियों की विशाल भीड़ रेलवे स्टेशन पर दौड़ती हुई दिख रही है। कुछ बच्चे अपने कंधों पर ले कर चल रहे हैं।

जबकि अन्य अपने सामान के साथ संघर्ष कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़-भाड़ के कारण घुटन होनो लगी। जिससे प्लेटफार्म पर चार महिला यात्री बेहोश हो गईं। इस दौरान दिल्ली फायर सर्विसेज को आपातकालीन कॉल की गई। इसके बाद चार फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। साथ ही, एंबुलेंस भी घटना स्थल पर भेजी गईं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम भी राहत और बचाव कार्यों के लिए पहुंची।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भीड़ बढ़ने के कारण प्लेटफार्म पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

इसे भी पढ़े  राम मंदिर में भगदड़ की साजिश,गिराया ड्रोन,केस दर्ज

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि, “प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी। उस समय वहां बहुत सारे लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेनें भी देर से आईं। उनके यात्रीप्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कल हर घंटे 1500 सामान्य टिकट बेचे गए थे। इसके कारण भीड़ नियंत्रित नहीं हो पाई।“ इस घटना के बाद, प्लेटफार्म और सीढ़ियों पर कपड़े, चप्पल, जूते और अन्य सामान बिखरे हुए थे।

अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के चलने में देरी के कारण भीड़ बढ़ गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्थिति अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई थी। फिलहाल, अधिकारियों द्वारा स्थिति की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे जाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि प्रगट की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित की है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली फ़ायर सर्विस ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुख पहुंचा है.“ “मेरी सहानुभूति उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खो दिया. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रशासन भगदड़ से प्रभावित होने वालों का पता लगा रहा है.“
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लिखा कि वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से काफ़ी दुखी हैं.

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

उन्होंने कहा, “उन्हें इस बात से आघात पहुँचा है कि रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर भगदड़ की वजह से जानें गई हैं. दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.“ वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की.““दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.“

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya