एसएसवी इंटर कालेज का मना छठां पुरातन छात्र समागम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। एसएसवी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद का छठा समागम विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। पावर ग्रिड कारपोरेशन के सहायक प्रबंधक विद्यालय के ही पुरातन छात्र अमिताभ श्रीवास्तव ने समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि लक्ष्य का निर्धारण हो और लक्ष्य के सापेक्ष काम किया जाए। वही समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष एवं पुरातन छात्र विजय गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि जब सफलता संघर्ष के बाद मिलती है तब उसकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। उन्होंने छात्रों को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने की सलाह दी ।अपने अध्ययन काल के कई संस्करणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ठोकरें इंसान को सजग करती है और उसके बाद ही व्यक्ति कार्य कुशलता प्राप्त कर पाता है ।
संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं डॉ मणि शंकर त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए पुरातन छात्रों को आशीर्वचन दिया। परिषद के अध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने स्वागत भाषण व पूर्व प्रवक्ता जनार्दन पांडेय ने धन्यवाद व्यक्त किया। संचालन परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने किया। विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक अल्केश दत्त पाठक व कृपा शंकर लाल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रतियोगिता में स्थान के लिए भी सम्मानित किया गया समारोह में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया शिक्षक अनिल मिश्र के निर्देशन में छात्रों ने संगीत वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।मदन महाराज के साथ संगत में मानस जी महाराज ने कई मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी। परिषद की पत्रिका ’अनुभूति’ का विमोचन पत्रिका संपादक विशाल श्रीवास्तव ने कराया।
इस अवसर पर अगले 3 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी व मणिशंकर तिवारी को संरक्षक, जनार्दन पांडेय को अध्यक्ष एवं डॉ विशाल श्रीवास्तव,विवेकानंद पांडेय, वारिज नयन शर्मा,पंकज मिश्र को उपाध्यक्ष रितेश जयसवाल को सचिव, ललित रंजन भटनागर को संगठन सचिव, गिरीश चंद्र को कोषाध्यक्ष, दीप सहाय को प्रवक्ता जबकि अनूप मल्होत्रा, तेज नारायण पांडेय,गिरीश चंद्र मौर्य,देवेश मिश्र, विजय सिंह, योगेश्वर सिंह, राम लखन मौर्य, अविरल पाठक व अनिल मिश्र को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya