-नवीन मंडी फ्लाईओवर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। एसएसपी का फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर डीपी में एसएसपी का फोटो लगाकर जेल अधीक्षक को मुआयना के लिए धमकाने का आरोपी नवीन मंडी फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक रविवार 17 जनवरी को सर्वदमन सिंह चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली नगर ने सूचना दी थी कि मोबाइल नम्बर 9451004790 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसके डीपी पर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार का फोटो लगाकर जेल अधीक्षक को फोन किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने मुआयना करने के लिए धमकाया था। मोबाइल हनुमान प्रसाद निवासी पलिया लोहानी थाना इनायत नगर के नाम है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामला संज्ञान में आने पर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने अपराधियों पर नियंत्रण को अभियान चलाने का निर्देश दिया। मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम के उपनिरीक्षक रामप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी नवीनमंडी, कांस्टेबल विश्वदीपक तिवारी को मुखबिर ने आरोपी के बाबत सूचना दी। मुखबिर के बताए स्थान नवीन मंडी फ्लाईओवर के पास से संदिग्धावस्था में खड़े व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की। जो कि आरोपी हनुमान प्रसाद यादव निवासी पलिया लोहानी थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या निकला। अभियुक्त हनुमान प्रसाद यादव के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम व परिचय पत्र बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।