-आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस हुई सतर्क
अयोध्या। आगामी त्यौहार बकरीद, कावंड यात्रा व श्रावण झूला मेला की सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श व तैयारियों के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइंस स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी से पहले एसएसपी प्रशांत वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइंस का निरीक्षण भी किया। पुलिस लाइंस में शुक्रवार की सुबह पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाली परेड में पहली बार एसएसपी वर्मा पहुंचे। पुलिस लाइंस पहुंचने पर सलामी गार्द ने उन्हें सलामी दी। सलामी के बाद एसएसपी वर्मा ने पुलिस लाइन्स का बारिकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस लाइंस स्थित क्वार्टरगार्द, परिवहन शाखा, स्टोर कक्ष, कैश, मेस, कैन्टीन, शिशु सदन, बारबर शॉप, घुड़साल सहित कई स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान साफ-सफाई व रख-रखाव के सापेक्ष उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरस्त करने की भी बात उन्होंने कही। निरीक्षण के बाद पुलिस लाइंस सभाकक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपराध समीक्षा के साथ आगामी त्यौहार बकरीद, कावंड यात्रा व श्रावण झूला मेला के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में विचार विमर्श हुए।
एसएसपी वर्मा ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष के साथ आयोजित हुई बैठक में उन्होंने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शांति व कानून व्यवस्थ को बनाए रखें। सभी छोटी- बड़ी घटनाओं व सूचनाओं को गंभीरता से लें। पर्व व त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी की तैनाती करें। क्षेत्राधिकारियों से एसएसपी वर्मा ने कहा कि अपने स्वयं के पर्यवेक्षण में सुरक्षा व्यवस्था के सभी कार्य पूर्ण कराएं। सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो। संवदेनशील स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए।